Saturday, July 14, 2007

"Rashmirathi"

These are one of my favourit lines from "Rashmirathi" (the Sun 's charioteer ) written by popular hindi poet Ramdhari Singh 'Dinkar'.Its a story of 'Karn' a famous character from epic Mahabharat.

है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके वीर नर के मग में?
खम ठोंक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़।
मानव जब जोर लगाता है,
पत्थर पानी बन जाता है।
गुण बड़े एक से एक प्रखर, हैं छिपे मानवों के भीतर,
मेंहदी में जैसे लाली हो, वर्तिका-बीच उजियाली हो।
बत्ती जो नहीं जलाता है
रोशनी नहीं वह पाता है।
पीसा जाता जब इक्षु-दण्ड, झरती रस की धारा अखण्ड,
मेंहदी जब सहती है प्रहार, बनती ललनाओं का सिंगार।
जब फूल पिरोये जाते हैं,
हम उनको गले लगाते हैं।
वसुधा का नेता कौन हुआ? भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ? नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ?
जिसने न कभी आराम किया,
विघ्नों में रहकर नाम किया।
जब विघ्न सामने आते हैं, सोते से हमें जगाते हैं,
मन को मरोड़ते हैं पल-पल, तन को झँझोरते हैं पल-पल।
सत्पथ की ओर लगाकर ही,
जाते हैं हमें जगाकर ही।
वाटिका और वन एक नहीं, आराम और रण एक नहीं।
वर्षा, अंधड़, आतप अखंड, पौरुष के हैं साधन प्रचण्ड।
वन में प्रसून तो खिलते हैं,
बागों में शाल न मिलते हैं।
कङ्करियाँ जिनकी सेज सुघर, छाया देता केवल अम्बर,
विपदाएँ दूध पिलाती हैं, लोरी आँधियाँ सुनाती हैं।
जो लाक्षा-गृह में जलते हैं,
वे ही शूरमा निकलते हैं।

http://en.wikipedia.org/wiki/Rashmirathi

First time I read this book when I was in school. I tried to understand the concept behind it and I found how these old stories are still related to our daily life.
Now I searched it on net,
Its good to see hindi literature on internet as hindi is not demonstrated on the world frame yet. They have developed a good site for hindi poems. http://www.kavitakosh.org/

3 comments:

dumka said...

very good piece of literature, this is what which makes Ramdhari ji the best poet of all times in Hindi... It was very good to read this poem of good old days, when we were in school. Keep posting such stuffs..

Tejas said...

My god, this is so amazing, gives me goose bumps and fills tears in my eyes as I read it out aloud to my friends.

Abhi said...

Thanks for sharing. Rashmirathi is one of the most beautiful poems written ever. In each of its line there is a solution to our daily life problems.